यदि आप भी चाहते हैं, की प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करना वो भी नि:शुल्क( Free of Cost) दूसरे शब्दों में कहें तो आपको सिर्फ एक आवेदन करना है, शेष कार्य बिहार सरकार के कल्याण विभाग करेगी। तो Bihar free coaching yojana 2023 के माध्यम से आपके लिए बिहार सरकार निशुल्क प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी करने का मौका दे रही है।
एसोसिएटेड चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ऑफ इंडिया (एसौचैम) के एक सर्वे के अनुसार भारत में निजी कोचिंग इंडस्ट्री हर साल 35 फिसिदी की दर से बढ़ रही है। मध्यमवर्गीय अपनी आय का एक तिहाई कोचिंग पर खर्च करता है, फागुन के बच्चे प्रोफेशनल कोर्स में प्रवेश लेकर प्रतियोगी परीक्षा निकाल सकें।
ऐसे में सरकार की यह निशुल्क कोचिंग योजना अनुकरणीय है।
हरेक जिले में Free coaching हेतु एक प्रशिक्षण केंद्र बनाए गए है।
प्राक परीक्षा की तैयारी हेतू हरेक जिले में एक निशुल्क प्रशिक्षण केंद्र (Free Coaching Centre) बनाए गए है; जो निम्नलिखित है;
पटना (पटना विश्वविद्यालय), 2) मुजफ्फरपुर, 3) गया,4) सारण ( छपरा),5 दरभंगा, 6) भागलपुर, 7)भोजपुर (आरा), 8) मधेपुरा, 9) पूर्णिया, 10) सहरसा, 11) मुंगेर , 12) मधुबनी, 13) वैशाली (हाजीपुर), 14) पूर्वी चंपारण ( मोतिहारी). 15) पश्चिमी चंपारण, 16) रोहतास ( सासाराम), 17) कैमूर(भभुआ), 18) बक्सर, 19) किशनगंज, 20 अररिया, 21) लखीसराय, 22) नालंदा (बिहारशरीफ), 23) सीतामढ़ी, 24) सुपौल, 25) सिवान, 26) गोपालगंज, 27) शेखपुरा, 28) जमुई, 29) समस्तीपुर, 30) बांका, 31) बेगूसराय, 32) नवादा, 33) खगड़िया, 34) औरंगाबाद, 35) जहानाबाद एवं कटिहार।
- बिहार का बजट 2,61,885.40 करोड़ रुपए का यह बजट राज्य का अब तक का सबसे बड़ा बजट है।
- बिहार राज्य का 2023- 24 में प्रदेश सरकार का सर्वाधिक व्यय ₹ 40,450.91 करोड़ शिक्षा पर होगा। जो की रोजगार स्वास्थ्य, शिक्षा और कृषि क्षेत्र पर विशेष फोकस करने वाला है।
- अल्पसंख्यक कल्याण योजना के अंतर्गत सरकार तलाकशुदा अल्पसंख्यक महिलाओं को सहायता राशि के तौर पर ₹10000 पहले देती थी। जिसे बढ़ाकर अब ₹25000 कर दिया गया है
Free coaching में आवेदन के लिए जरूरी कागजात
- आवेदन पत्र
- जन्म प्रमाण पत्र (10 वा सर्टिफिकेट)
- जाती आय एवं आवासीय प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड
- दो पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो
आवेदन कैसे करे ( How to fill Application Form)
- इस योजना आवेदन करने के लिए आप आवेदन पत्र
https://state.bihar.gov.in/bcebcwelfare/citizen home.html से डाउनलोड किया जा सकता है। आवेदन संबंधित निदेशक प्राक परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र को निबंधित डाकिया पोस्ट स्पीड पोस्ट के माध्यम से समर्पित किया जाता है। अभ्यर्थी स्वयं भी संबंधित परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र के कार्यालय में आवेदन पत्र को भेज सकते हैं।
- छात्र-छात्राओं का चयन संबंधित विषय के बहुविकल्पीय लिखित परीक्षा/counselling के आधार पर किया जाएगा।
- केवल एक ही free coaching प्रशिक्षण केंद्र के लिए आवेदन पत्र स्वीकार किए जाएंगे।
- आवेदन पत्र बिहार राज्य पिछड़ा वर्ग वित्त एवं विकास निगम पटना में जमा ना करें।
- प्राक परीक्षा प्रशिक्षण केंद्रों में छात्रावास की व्यवस्था नहीं है।
- परीक्षा नामांकन संबंधित विशेष जानकारी नोडल पदाधिकारी प्राक परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र मोबाइल नंबर 0612- 2226099 से प्राप्त की जा सकती है।
प्राक परीक्षा प्रशिक्षण केंद्रों के नाम व पते;
प्राक परीक्षा प्रशिक्षण हेतु बिहार के सभी जिलों में एक फ्री कोचिंग सेंटर की व्यवस्था की गई है; जो निम्नलिखित है;
- पटना; प्रथम तल, न्यू ब्लॉक, स्नातकोत्तर रसायन शास्त्र विभाग, पटना साइंस कॉलेज परिसर, पटना विश्वविद्यालय, Patna- 800005
- मुजफ्फरपुर; स्नातकोत्तर हिंदी विभाग, डॉक्टर बी. आर. अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर; 842001
- गया; दूरस्थ शिक्षा निदेशालय मगध विश्वविद्यालय, बोध गया; 824234
- सारण (छपरा); जयप्रकाश विश्वविद्यालय पुरानी भवन, गंडक परियोजना, डाक बंगला रोड, छपरा- 841301
- DARBHANGA; विश्वविद्यालय प्रेस परिसर, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा: 846004
- BHOJPUR (ARA) ; स्नातकोत्तर अर्थशास्त्र विभाग, वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय, आरा- 802301
- MADHEPURA; पुरानी स्नातकोत्तर हिंदी विभाग भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा; 852113
- PURNIA; पूर्णिया महाविद्यालय, पूर्णिया- 854301
- BHAGALPUR; एन. आर.सेंटर, ओल्ड पी.जी. कैंपस, तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय, भागलपुर- 812007
- MUNGER; आर.डी. कॉलेज, मुंगेर- 811201
- MADHUBANI; रामकृष्ण कॉलेज, मधुबनी- 847229
- VAISHALI (HAJIPUR): जमुनी लाल कॉलेज, हाजीपुर ( वैशाली), 844101
- EAST CHAMPARAN (MOTIHARI);
- BHABHUA (kaimur); 821101, Phone number; 9415221832
- BUXAR, एम.भी. कॉलेज, बक्सर- 802101; Phone Number; 9415221832
- KISHANGANJ; मारवाड़ी कॉलेज किशनगंज; 855107; PHONE NO; 9123227010
आवेदन प्रक्रिया
- इस योजना के तहत आवेदन करने के लिए सबसे पहले इसका एप्लीकेशन फॉर्म https://state.bihar.gov.in/ bcebcwelfare/citizenHome.html से डाउनलोड किया जा सकता है। आवेदन संबंधित निदेशक प्राक परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र को डाक/ स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेज सकते है। ऑनलाइन आवेदन हेतु पोर्टल लिंक https://bcebonline.bih.nic.in/ के माध्यम से किया जा सकता है।
- छात्र-छात्राओं का चयन संबंधित विषय वस्तु के बहुविकल्पी लिखित परीक्षा/ counselling के अधार पर किया जाएगा।
- केवल एक ही प्राक परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र के लिए आवेदन पत्र स्वीकार किए जाएंगे।
- आवेदन पत्र बिहार राज्य पिछड़ा वर्ग वित्त एवं विकास निगम पटना में जमा ना करें।
- प्राग परीक्षा प्रशिक्षण केंद्रों में छात्रावास की व्यवस्था नहीं है।
- आवेदन पत्र की प्रक्रिया तथा दिशानिर्देश https://state.bihar.gov.in/ bcebcwelfare/ citizenHome.html के सूचनापट से डाउनलोड किया जा सकता है।
- परीक्षा और नामांकन संबंधी विशेष जानकारी नोडल पदाधिकारी प्राक परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र दूरभाष संख्या -0612-2226099 से प्राप्त की जा सकती है।
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (Frequently Asked Questions)
Q. 1) Free coaching प्रशिक्षण में कितने दिनों के लिए निशुल्क तैयारी करने की व्यवस्था है?
Ans; free coaching प्रशिक्षण केंद्रों पर अनुसूचित जाति एवं जनजाति के अभ्यर्थियों के लिए निशुल्क 6 महीने के लिए तैयारी की व्यवस्था है।
Q2. बिहार में अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लिए कितनी योजना संचालित किए जा रहे है?
Ans; बिहार में अनुसूचित जाति एवं जनजाति के आर्थिक, शैक्षिकणिक, सामाजिक उत्थान के लिए कल्याण विभाग के माध्यम से केंद्र तथा राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की संख्या 53 है।
Q 3. वर्ष 2011 के अनुसार अनुसूचित जाति की जनसंख्या कितनी है?
Ans; 2011 की जनसंख्या के अनुसार अनुसूचित जनजातियों की कुल जनसंख्या 10,12,81,034 है, जो भारत की जनसंख्या का 8.6 प्रतिशत है।