Bihar All Sarkari Yojana List: बिहार राज्य प्रमुख सरकारी योजना 2023

Bihar All Sarkari Yojana List बिहार राज्य में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार है, बिहार राज्य निरंतर विकास की ओर अग्रसर है। बिहार में स्थित वैशाली विश्व का पहला गणराज्य है। इसलिए बिहार का विश्व के इतिहास में महत्वपूर्ण योगदान रहा है। 2011 के जनसंख्या के अनुसार बिहार की जनसंख्या 104,099,452 था।

Bihar free coaching yojana 2023

जनसंख्या वृद्धि दर के अनुसार 2023 में लगभग 14 करोड़ होने के अनुमान है। बिहार में वन क्षेत्रफल 7288 वर्ग किलोमीटर है। इतनी बड़ी आबादी के लिए सभी वर्ग के लिए योजनाएं की जरूरत है। तो आइए इस लेख Bihar All Sarkari Yojana List के माध्यम से बिहार सरकार की सबसे सफल योजनाएं और नीति के बारे में जानते है;

Bihar All Sarkari Yojana List
Bihar All Sarkari Yojana List

बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार चल रही है, माननीय मुख्यमंत्री जनकल्याणकारी योजना समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रही है, बिहार जो की जनसंख्या की दृष्टि से भारत का तीसरा बड़ा राज्य है, इसमें समाज के सभी वर्ग तक जनकल्याणकारी योजना को सरकार पहुंचाने में सफल रही है, तो आइए इस लेख के माध्यम से जानते है, की बिहार में सबसे चर्चित योजना कौन सी है, जिसके सबसे ज्यादा लाभुक है?

बिहार सरकार की सबसे चर्चित योजना

  • मुख्यमंत्री छात्रावास योजना
  • बागवानी महोत्सव योजना
  • गंगा उद्वह योजना
  • मुख्यमंत्री पिछड़ा वर्ग मेधावृति योजना
  • जल जीवन हरियाली योजना
  • बिहार कृषि इनपुट अनुदान योजना
  • मुख्यमंत्री उद्यमी योजना
  • हर खेत तक सिंचाई का पानी योजना
  • मुख्यमंत्री पेयजल निश्चय योजना
  • बिहार मुख्यमंत्री विक्टिम मुआवजा योजना
  • बिहार पत्रकार सम्मान योजना

कन्याओं के लिए महत्वकांक्षी योजना Bihar All Sarkari Yojana List

  • बिहार मुख्यमंत्री कन्या सुरक्षा योजना
  • बिहार अंतर्जातीय विवाह प्रोत्साहन योजना
  • बिहार मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना
  • बिहार मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना।

बिहार मुख्यमंत्री पेंशन योजनाएं

  •  बिहार मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना
  • बिहार विधवा पेंशन योजना ऑनलाइन आवेदन
  • बिहार लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना

किसानों के लिए शुरू की गई योजनाएं

  • बिहार किसान सम्मान निधि योजना
  • बिहार कृषि इनपुट अनुदान योजना
  • बिहार कृषि वानिकी (पॉपुलर ईटीपी) योजना
  • बिहार राज्य फसल सहायता बीमा योजना
  • मुख्यमंत्री राज्य फसल सहयाता बीमा योजना

बिहार में अन्य चर्चित योजनाएं

  • सतत जीविकोपार्जन योजना
  • बिहार मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति एवं जनजाति तथा अत्यंत पिछड़ा वर्ग के सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना
  • बिहार राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन (jeevika)
  • महिला हेल्पलाइन 181
  • बिहार मुख्यमंत्री बालक/ बालिका साइकिल योजना
  • बिहार शताब्दी कुष्ठ कल्याण योजना
  • बिहार समेकित सामाजिक सुरक्षा सुदृढीकरण परियोजना (BISPS)

 

बिहार सरकार की सबसे सफल योजनाएं की सूची 2023 Bihar All Sarkari Yojana List

Bihar All Sarkari Yojana List 2023
Bihar All Sarkari Yojana List 2023

जीविका (महिलायो की आर्थिक समृद्धि का हल);

जीविका योजना के तहत 10 से 12 महिलाओं का एक सेल्फ ग्रुप बनाया जाता है, और ऐसे हर ग्रुप का एक बैंक खाता खुलवाया जाता है, ताकि उनमें पैसे बचाने की आदत डाली जा सके।

हर ग्रुप के खाते में सरकार की तरफ से से भी 30 हजार रुपए जमा कराए जाते है। स्वयं सहायता समूह की महिलाएं इससे कर्ज लेकर कोई भी कार्य शुरू कर सकती है, या किसी भी जरूरत के लिए यहां से लोन ले सकती है।

यह योजना बिहार के सभी 38 जिलों के सभी 538 ब्लॉक में चल रही है।

बिहार सरकार के आंकड़े के मुताबिक ‘जीविका’ से राज्य की एक करोड़ 30 लाख महिलाएं जुड़ी हुई है।

इस योजना में एक परिवार से एक महिला को जोड़ा जाता है। 1 करोड़ 30 लाख जीविका दिदिया है, बिहार में।

गंगा उद्वह योजना ( अब हर घर गंगा का जल पहुंचाने की पहल)

गंगा उद्वह योजना  बिहार सरकार की एक महत्वकांक्षी परियोजना (Project) है। जैसा की हम जानते है, गंगा का पानी का हमारे जीवन में आस्था और स्वास्थ हेतु सदियों से जुड़ा रहा है।

यह योजना 24 मई 2022 को अस्तित्व में आई थी। बिहार के अब तीन जिले गंगा जल अब पी रहे है। यह भागीरथी प्रयास नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार सरकार ने पूरा कर दिया है, पटना जिले के हाथीदह से गंगा का पानी नालंदा नवादा होते हुए गया तक पहुंच गया है।

गंगा उद्वह योजना के तहत सरकार ने 3000 करोड़ की लागत से गंगा को गया लाने का कार्य किया है।

गंगा उद्वह योजना के तहत सरकार ने 3000 करोड़ की लागत से गंगा को गया लाने का कार्य किया है। गंगा उद्वह परियोजना की शुरुवात 2019 में की गई थी। इसके तहत पटना, नवादा, नालंदा और गया जिलों को 190 किलोमीटर पाइप लाइन के जरिए पटना के मोकामा के हाथीदह से पानी पहुंचाया गया।

हैदराबाद स्थित इंफ्रास्ट्रक्चर फॉर्म मेघा इंजीनियरिंग एंड इन्फ्राट्रक्चर्स लिमिटेड (एमईआईएल) ने 2022 में गंगा जल लिफ्ट परियोजना के चरण 1 को पूरा किया।

इस परियोजना के शुरू होते ही राजगीर में सबमर्सिबल तथा डीप बोरिंग दंडनीय अपराध की श्रेणी में आ जाएगा।

बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना

बिहार सरकार की बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना गेम चेंजर योजना है, यह योजना हमेशा से सुर्खियों में रहा है। इस योजना के अंतर्गत बेटियो को उच्च शिक्षा के प्रति अग्रसर करने एवं छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाकर समाज के मुख्यधारा में लाने के लिए मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना अंतर्गत राज्य के अंगीभूत तथा सरकार मान्यता प्राप्त संबद्ध महाविद्यालयों से स्नातक उत्तीर्ण सभी कोटि के छात्राओं को प्रोत्साहन भत्ता के रूप में एकमुश्त 25000 (पच्चीस हजार) रुपए दिए जाने है। बाल विवाह जैसी कुप्रथा से बचने के लिए भी यह योजना काफी कारगर है।

इस योजना का लाभ लेने के लिए सरकार द्वारा निम्नलिखित अहर्ता तय की गई है;

  • बिहार के निवासी होना आवश्यक है।
  • राज्य के अंदर अवस्थित अंगीभूत या मान्यता प्राप्त संस्थान से दिनांक 25.04.2018 के बाद स्नातक अथवा स्नातक समकक्ष डिग्री प्राप्त किया हो।
  • इस योजना से संबंधित अभ्यर्थी बिहार सरकार की अधिकारिक वेबसाइट  //edudbt.bihar.nic.in// या https://ekalyan.bih.nic.in पर अपना आवेदन कर सकते है।

बिहार स्टार्ट अप नीति बिहार में नए व्यापार को शुरू करने के लिए सरकार दे रही 10 लाख रुपए, जानिए पूरी जानकारी

बिहार सरकार के उद्योग विभाग द्वारा उद्यमिता और नवाचार को बढ़ावा देने के लिए नई स्टार्ट अप नीति लाई है।

इस योजना के तहत 10 लाख रुपए तक के कैपिटल सीड फंडिंग मिल रहा है।

इस योजना के तहत महिलाओं अनुसूचित जाति जनजाति और दिव्यांग जनों के लिए विशेष सुविधा दी गई है।

बिहार स्टार्ट_ अप पॉलिसी 2023 के तहत लाभ लेने के लिए आपको कुछ जरूरी कागजात लगेंगे।

 जरूरी डॉक्युमेंट्स में ईमेल आईडी, बैलेंस शीट की फोटो कॉपी (Xerox of Balance Sheet), आधार से लिंक्ड मोबाइल नंबर, आधार कार्ड पैनकार्ड की फोटो कॉपी, शैक्षणिक योग्यता सर्टिफिकेट की फोटो कॉपी, अपने व्यवसाय सर्टिफिकेट की फोटो कॉपी, जाती प्रमाण पत्र की फोटो कॉपी ( सामान्य वर्ग के लिए जरूरी नहीं है)

योजना का लाभ लेने के लिए या इस पॉलिसी के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप वेबसाइट https://startup.bihar.gov.in पर विजिट कर सकते है। इसके अलावा, हेल्पलाइन नंबर 18003456214 पर कॉल कर सकते है।

बिहार सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना 2023 संपूर्ण जानकारी

सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना बिहार सरकार की महत्वकांक्षी योजना है। यह योजना मुख्य रूप से पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा मुख्यमंत्री के दिशा निर्देश में संचालित किया जाता है। Bihar All Sarkari Yojana List

इस योजना का उद्देश्य पिछड़ा वर्ग के होनहार बच्चो को उचित प्रोत्साहन देकर उत्थान करना है। जो बिहार लोक प्रशासनिक सेवा (Bihar public service Commision) तथा संघ लोक सेवा आयोग (Union public service commision) में जाना चाहते है।

इस योजना के तहत पात्र उम्मीदवारों को नकद इनाम दी जाएगी। यूपीएससी परीक्षा के प्रारंभिक स्तर पास करने वाले को आवेदको को 1 लाख रुपए और बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा पास करने पर 50 हजार रुपए की वित्तीय सहायता राशि एक बार में ही दी जाएगी।

इस योजना के लिए पात्रता

इस Bihar All Sarkari Yojana List योजना का लाभ केवल उन्हीं उम्मीदवारों को दिया जाएगा जो बिहार के निवासी है। यदि उम्मीदवार के पास जरूरी कागजात नही है, तो वह आवेदन नही कर पाएंगे।

इस योजना का लाभ केवल अनुसूचित जनजाति और अनुसूचित जाति के उम्मीदवार को ही दिया जाएगा। इस योजना के तहत सामान्य जाति और ओबीसी के उम्मीदवार आवेदन नही कर सकते है।

इस योजना के लिए अभ्यार्थी को यूपीएससी या बीपीएससी प्रतियोगी परीक्षा का प्रारंभिक स्तर पास किया होना जरूरी है।

सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

आवेदक को बिहार का निवासी होना अनिवार्य है।

आवेदक को अपने यूपीएससी बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा के एडमिट कार्ड की कॉपी भी जमा करनी होगी।

उम्मीदवार को प्रारंभिक स्तर की परीक्षा की मार्कशीट या अन्य दस्तावेज जिससे पता चल सके कि उम्मीदवार ने यूपीपीएससी परीक्षा पास की है।

अभ्यर्थी को अपनी जाति प्रमाण पत्र की छाया प्रति जमा करना आवश्यक है ताकि पता चल सके कि संबंधित उमेदवार अनुसूचित जाति एवं जनजाति से संबंधित है।

यूपीएससी एवं बीपीएससी के प्रारंभिक परीक्षा 5 उम्मीदवार को अपने बैंक खाता का पासबुक की छाया प्रति जमा करना अनिवार्य है।

Bihar All Sarkari Yojana List आवेदन की अंतिम तिथि

राज्य सरकार द्वारा लागू की गई चालू योजना के तहत बिहार लोक सेवा आयोग पटना द्वारा आयोजित 68वी (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा में उन्होंने वाले बिहार राज्य के अधिसूचित अत्यंत पिछड़ा वर्ग के स्थाई निवासी के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि दिनांक 03.05.2023 तक आवेदन स्वीकार कर सकते है।

आवेदन करने के लिए विभागीय वेबसाइट- https://state.bihar.gov.in/bcebcwelfare/CitizenHome.html पर लॉगिन कर सकते है।

Bihar All Sarkari Yojana List FAQ

Q 1. महिलाएं के लिए बिहार सरकार की कौन सी योजनाएं चल रही है?

Ans; महिलाओं के सामाजिक सुरक्षा के लिए सरकार की अनेक योजनाएं चल रही है, जिसके माध्यम से प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से समाज की वंचित वर्ग लाभ उठा रहे है।

महिलाओं के लिए प्रमुख सरकारी योजनाएं है, बिहार अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना, मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना, बिहार मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना

Q 2. गांव संबंधित  शुरू की गई योजना कौन सी है?

Ans;  गांव के लोगो के सामाजिक सुरक्षा के लिए मुख्यमंत्री हमेशा से प्रतिबद्ध रहे है, किसानों के लिए प्रमुख सरकारी योजना है;

बिहार कृषि इनपुट अनुदान योजना, बिहार फसल बीमा योजना, बेरोजगारी भत्ता, मुख्यमंत्री गांव आवास योजना, मुख्यमंत्री एससी, एसटी उद्यमी योजना, बिहार मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना, जनजीवन हरियाली अभियान इत्यादि।

Q 3.  उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित प्रमुख योजनाएं की सूची?

Ans; उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा वर्तमान में प्रमुख योजनाएं चलाई जा रही है; जो निम्नलिखित है।

यूपी की भाग्यलक्ष्मी योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, कल्याण सुमंगला योजना, उत्तर प्रदेश पेंशन योजना, राज्य द्वारा संचालित श्रमिक रखरखाव योजना इत्यादि।

Q 4. हर खेत सिंचाई योजना क्या है, और इससे किसानों को क्या लाभ मिलेगा?

Ans;  इस Bihar All Sarkari Yojana List योजना का आरंभ बिहार सरकार द्वारा किया गया है, इस योजना से हर खेत के सिंचाई के लिए पानी पहुंचाया जाएगा। चाहे वह खेत पास में हो या सुदूर हो

3 thoughts on “Bihar All Sarkari Yojana List: बिहार राज्य प्रमुख सरकारी योजना 2023”

  1. Thanks for another informative web site. Where else could I get that type of information written in such an ideal way? I have a project that I’m just now working on, and I have been on the look out for such information.

    Reply

Leave a Comment