Best self Help and Motivation Books In Hindi PDF Download| Motivational Hindi PDF Books Download| बेस्टमोटिवेशनलबुक| रिचडैडपूअरडैड| Rich Dad Poor Dad in Hindi PDF Free Download| what are the 7 HABITS of Highly effective people| think and grow rich Hindi Pdf free download
5 Books You Have to must read before die
यदि आपका लक्ष्य महान है, तो आपको अपने जीवन में Five Best Motivational Life CHANGING BOOKS IN Hindi PDF प्रेरक किताबो को स्थान जरूर देना चाहिए। यह आपके जीवन को नया नजरिया अवश्य बदल देगा।
मैं आपको इस लेख के माध्यम से पांच ऐसे किताबो के बारे में जानकारी साझा कर रहा हूं, जिस किताब के पॉजिटिव वाइब्रेशन ने लाखो लोगो का जीवन बदल दिया है।
वह 5 किताबे जिसे आपको मरने से पहले जरूर पढ़ना चाहिए
The 5am club Robin Sharma के द्वारा लिखी गई पुस्तक है, इस पुस्तक की जो खास बात है, इस किताब में आपको सुबह जगना कितना महत्वपूर्ण है, हमारे स्वास्थ्य, दिमाग, और डिस्ट्रैक्शन से दूर रहने के लिए यह बताया गया है। अगर हम सुबह 4 am के समय जागते है, तो हमारा दिन का 80 प्रतिशत कार्य सफलतापूर्वक हो जाता है।
The 5Am club By Robin Sharma
ROBIN SHARMA एक कैनेडा के लेखक, प्रसिद्ध वक्ता, नेतृत्व विशेषज्ञ तथा प्रसिद्ध वकील है।
उन्होंने अभी तक 15 किताबे लिखी है, सबसे चर्चित किताब “The Monk who sold his Ferrari “ है। जिसकी लगभग 6 मिलियन कॉपी बिक चुकी है। जो की अपने आप में एक रिकॉर्ड है।
“The 5 am club” रोबिन शर्मा की उत्कृष्ट रचना है। इस पुस्तक की खास बातें मैं आपके साथ साझा कर रहा हु।
- इस पुस्तक में आप पढ़ेंगे की कैसे आप अपनी Morning Hours यानी उषा काल को बेहतरीन तरीके से कैसे उपयोग कर सकते है।
- सुबह में केवल उठना ही आपका जीवन नही बदल सकता है, इस पुस्तक में लेखक ने चरणबद्ध तरीके से बताया गया है, की आपको सुबह उठने के बाद क्या करना है, और कैसे करना है।
- ‘An addiction to distraction is the death of your creative production’
- रोबिन शर्मा कहते है, की सुबह 5 बजे सबसे कम व्याकुलता, उच्चतम मानवीय गौरव और सबसे बड़ी शांति का समय है।
- And the best time to optimize your four Interior empires is from 5 to 6 Am. That’s the most special time of the day. Own your morning , and you will elevate your life”
- “Science now confirms that our brains can continue to grow throughout our lives. This beautiful phenomenon is called neuroplasticity. So, you want to make sure you exercise your brain aggressively to make new habits like getting up early your new normal.
रोबिन शर्मा कहते है, की जैसा की आप जानते है, कॉर्टिसोल(Cortisol) हार्मोन डर का हार्मोन है। यह अधिवृक्क ग्रंथियों (Adrenal glands) के कोर्टिक्स में बनता है, और फिर रक्त में छोर दिया जाता है। कॉर्टिसोल मुख्य सामग्रियों में से एक है, जो आपकी प्रतिभा को प्रभावित करता है, और इतिहास बनाने के आप के अंतर्निहित अवसर को नष्ट कर देता है। बहुत अच्छे वैज्ञानिक आंकड़े इस बात की पुष्टि करते हैं, कि आपके कॉर्टिसोल का स्तर सुबह के समय सबसे अधिक होता हैं| इसलिए हमे सुबह में कार्य करना महत्वपूर्ण है।
THE 7 HABITS OF HIGHLY EFFECTIVE PEOPLE
Powerful Lessons in Personal change
Stephen R. Covey
स्टीफनकोवी ने दुनिया के सबसे सफल व्यक्तियों से उनकी आदतों के बारे में जाना। 1989 में प्रकाशित यह किताब न्यूयॉर्क टाइम्स की बेस्टसेलर सूची में लगातार 5 सालों तक टॉप पर रही। 400 पेज की इस किताब का सार हम बहुत कम शब्दों प्रस्तुत कर रहे है;
- प्रो– एक्टिव बनना (Be Proactive)
प्रभावी व्यक्तियों की पहली और बुनियादी आदत है, की निरंतर सक्रिय बने रहना। वे न केवल पहल करते हैं बल्कि जिम्मेदारियां भी लेते है। इसका नतीजा याद आता है कि वो अपने व्यवहार के लिए बाहरी परिस्थितियों को जिम्मेदार नहीं बताते हैं, बल्कि अपने मूल्यों पर आधारित सचेत-चयन के रूप में उन्हें स्वीकार करते है।
- दूर दृष्टि रखना (
कीवी के मुताबिक प्रभा व्यक्तियों में दूर तक देखने और सोचने की क्षमता होती है, जिसके आधार पर वे अपने मूल्यों को निर्धारित करते हैं। वे अपनी विरासत के बारे में भी सोच लेते है, और यह तय कर लेते है, की आने वाला कल में उन्हें किस तरह से याद रखा जायेगा।
- प्राथमिकताएं तय करना (Put First Things First)
कोवि हमे कार्य के अनुसार प्राथमिकता तय करने की सलाह देते है, सबसे जरूरी काम के अनुसार प्राथमिकता तय करनी चाहिए।
नही तो हमारी To- do- list हमेशा अधूरी रह जायेगी, और हमारी जरूरी काम हमेशा अधर में रह जायेगा।
- विन– विन फिलॉस्फी (Think Win/Win)
विन विन फिलॉस्फी कोई तकनीक नही बल्कि एक नजरिया है। यह एक ऐसा फ्रेमवर्क भी है, जिसके तहत हम सभी संबंधित के परस्पर लाभ की तलाश करते हैं। विन विन का मतलब है एक ऐसा फैसला लेना जिसमें किसी को नुकसान ना हो सबको बराबरी से लाभ हो। यह नजरिया आपसी सहयोग से ही हासिल किया जा सकता है।
- सिनर्जी की जरूरत (Synergize)
सिनर्जी का मतलब होता है मिला- जुला प्रयास। अपने किताब में कोवी भी बताते हैं कि प्रभावी व्यक्तियों व्यक्तित्व में सिनर्जी बड़ी क्षमता होती है। इसकी सबसे बड़ी ताकत यह है कि यह लोगों को एक बड़े लक्ष्य के लिए जोड़ती है, और उनसे अधिकतम योगदान प्राप्त करती हैं।
- व्यक्तित्व में धार (Sharpen the Saw)
प्रभावी व्यक्तित्व खुद को निरंतर कसौटी पर कसते है। इससे उनके व्यक्तित्व में वैसी धार चली आती है, जो औरों में दिखाई नहीं देती। वे शारीरिक, सामाजिक और भावनात्मक बौद्धिक और आध्यात्मिक स्तर पर निरंतर स्वयं को बेहतर बनाते रहते हैं। वास्तव में ये चारो एक दूसरे से जुड़े है, और एक पर काम करने से स्वत: ही दुसरे में लाभ आपको दिखने लगते है।
रिच डैड, पूअर डैड (गरीब से अमीर बनने की कहानी)
रॉबर्ट टोरू कियोसाकी की यह किताब युवाओं के लिए अभी तक की सबसे चर्चित किताब है। इस किताब की लोकप्रियता इस बात से समझिए की यह 100 से ज्यादा देशों में 50 से अधिक भाषाओ में ये किताब छप चुकी है। अब तक चार करोड़ से ज्यादा इसकी प्रतियां बिक चुकी है.
यह किताब दुनिया भर में आजतक की “आर्थिक आजादी” और “वित्तीय समझ” के विषय पर लिखी गई दुनिया की टॉप 10 किताबो में से एक है।
आइए जानते हैं इस किताब पांच सीखने वाली बातें जिसने लाखो लोगो की सोच बदल दी है…
- चुनौतियों को स्वीकार करना सीखना चाहिएइस किताब की जो पहली सिख है, की हमे अपने समस्या के बारे में पता होनी चाहिए। हम किस उद्देश्य के कारण समस्या हो रही है, वह हमे पता होनी चाहिए। समस्या से भागकर हम किसी भी बड़े उद्देश्य या लक्ष्य को नहीं पा सकते है, इसलिए हमे अच्छी समस्या के साथ जीना सीखना चाहिए।
- कमाने से ज्यादा नेटवर्थ कितनी है, ये जरूरी है?
कियोसाकी बताते है, की उनके पिता भले ही पीएचडी थे लेकिन मंथ एंड (Month end) तक उनके पास ज्यादा पैसे नही बचते थे. उनके दोस्त के पिता यानी रिच डैड High School तक पढ़े थे. लेकिन उनका सारा फोकस एसेट्स बनाने और उसको संरक्षित करने पर था। वे उसकी सारी जानकारी रखते थे।
इसलिए कियोसाकी कहते है, की ज्यादातर लोग यह नहीं समझ पाते कि असल बात यह नहीं कि आप कितना पैसा कमा पाते हैं, बल्कि यह है कि आप कितना पैसा बचा पाते हैं। हमने लॉटरी जीतने वाले उन गरीब लोगों की कहानियां सुनी हैं, जो अचानक अमीर बन जाते हैं पर कुछ समय बाद वह फिर से गरीब हो जाते हैं। इस किताब में दी जाने वाली सीख इस प्रकार है;
- सबसे पहले हमे संपत्ति और दायित्व में अंतर को समझना चाहिए
- संपत्ति वह चीज है जो मेरे जेब में पैसे डालती हैं।
- दायित्व वह चीज है जो मेरे जेब से पैसे निकालते है।
- हमे अपने बच्चो को फाइनेंशियल ज्ञान अवश्य देनी चाहिए। और हमे भी होनी चाहिए। क्योंकि Accountancy समझने के बाद ही हम पैसे का असली मतलब समझ पाते है।
रिस्क लेना जरूरी है।
मिडिल क्लास के बच्चो को अभी भी पुराने तरीके से पढाया जाता है, हमारे विद्यालय में केवल डिग्री लेकर दुसरो के यहाँ नौकरी करने के बारे में सिखाया जाता है|
कियोसाकी कहते है, की अगर आपको अमीर बनना है, तो रिस्क लेना स्कूल के दिनों से ही सीखना चाहिए. अगर आप शुरुआती दिनों से ही calculated रिस्क लेना सीख जाते है, फिर आपको कोई भी कार्य दुष्कर नहीं लगेगा| और धीरे धीरे आप रिस्क मैनेजमेंट सीख जायेंगे|
Think and Grow Rich in Hindi PDF Free Download
Think and Grow rich By Napoleon Hill | How to Become Rich| बड़ा सोच का बड़ा जादू | Motivational Books In Hindi PDF Free Download
नेपोलियन हिल एक अमेरिकी लेखक थे। उन्होंने सबसे ज्यादा स्वयं सहायता साहित्य से संबंधित रचनाएं लिखी। इनकी सबसे प्रमुख पुस्तक थिंक एंड ग्रो रिच (1937) सबसे प्रमुख है।
यह किताब उन्होंने उस समय लिखा था। जब वे बहुत ज्यादा डिप्रेशन में चल रहे थे। और यही किताब अब तक की सबसे ज्यादा बिकने वाली किताब है।
इस किताब को लिखने के लिए उन्होंने अपने समय के 40 करोड़पति से मिले| और उनके जीवन के रहस्य और सफलता के बारे में बड़ी बारीकी से अध्ययन किया। इसके बाद 1937 में अपने पाठकों के लिए Think and Grow rich नामक किताब लिखा।
इस किताब में हिल ने 13 सिद्धांत के बारे में चर्चा किया है, जिसके मदद से कोई भी इंसान जिंदगी के किसी भी पड़ाव पर अपने जीवन में सफल हो सकता है।
यह किताब आपको एक बार जरूर पढ़ना चाहिए।
I happen to be writing to make you be aware of what a impressive discovery my friend’s child went through checking your web site. She realized a good number of details, which included what it is like to have an amazing teaching style to let most people effortlessly have an understanding of specified complex topics. You truly did more than her expectations. Thank you for showing these productive, trusted, edifying and in addition easy guidance on the topic to Jane.
I like this post, enjoyed this one regards for posting.