मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना तक मिलेंगे 10 लाख रुपये तक लोन

आज मैं बिहार के बिहार के युवाओं के बीच मुख्यमंत्री बिहार सरकार माननीय नीतीश कुमार द्वारा  स्वरोजगार और उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए चलाई जाने वाली युवा उद्यमी योजना का लाभ/ योग्यता एवं पात्रता के बारे में  बताने जा रहा हूं।

आप यह आलेख http://hamarijankari.com  पर पढ़ रहे है।

मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना क्या है?

मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना बिहार सरकार ने अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति और सामान्य वर्ग के लिए है। इस योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा उद्योग स्थापित करने के लिए प्रोत्साहन के तौर पर 10 लाख रुपए वित्तीय मदद दी जाती है। यह योजना बिहार में स्टार्ट अप को प्रोत्साहित करने के लिए की जा रही है। जिससे पात्र अभ्यर्थी अपने सपनो के साकार करने से वंचित न हो।

लाभार्थियों की योग्यता
  • बिहार राज्य के स्थाई निवासी हो।
  • आवेदक की आयु 18 से 50 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • आवेदक कम से कम 10+2 या इंटरमीडिएट, आई.टी.आई, पॉलिटेक्निक, या डिप्लोमा या समकक्ष उत्तीर्ण हो।
  • सामान्य वर्ग एवं पिछड़ा वर्ग के पुरुष इस योजना के लिए पात्र होंगे।
  • प्रोपराइटरशिप व्यवसाय उद्यमी द्वारा अपने निजी PAN  पर किया जाना चाहिए।
  • इकाई प्रोपराइटरशिप फर्म, पार्टनरशिप फर्म, LLP या प्राइवेट लिमिटेड कंपनी हो।

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • स्थाई निवास प्रमाण- पत्र।
  • मैट्रिक प्रमाण पत्र (जन्म तिथि सत्यापन हेतु)।
  • इंटरमीडिएट या समकक्ष योग्यता प्रमाण पत्र।
  • जाती प्रमाण पत्र( महिला के मामले में पिता के नाम से)।
  • आधार कार्ड/ प्रमाण पत्र।
  • फोटो (तुरंत का खींचा हुआ पासपोर्ट साइज 120kb)
  • बैंक स्टेटमेंट ( जिसमे अकाउंट खुलने की तिथि का अंकित हो।)
  • Cancel chek करेंट खाता का होना चाहिए।
  • महिलाओं के लिए जाति प्रमाण पत्र अनिवार्य है।

मुख्यमंत्री युवा उद्यमी/स्वरोजगार योजना से संबंधित प्रमुख बिंदु।

  • युवा उद्यमी योजना से संबंधित स्वीकृत राशि का 50 प्रतिशत 5,00,000 ( 5 लाख रुपया) है, जो ब्याज मुक्त ऋण है।
  • इसे 7 वर्षो में 84 समान किस्तों में अदा करना है।
  • स्वीकृत राशि का 50 प्रतिशत अधिकतम (पांच लाख) योजना के अंतर्गत अनुदान और सब्सिडी देय होगा।
  • इस योजना के अंतर्गत केवल नए उद्योग स्थापित के लिए लाभ देय होगा।
  • चयन के उपरांत लाभुको के प्रशिक्षण के लिए प्रति इकाई 25000/_ रुपए की व्यवस्था है।

मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना का आधिकारिक वेबसाइट

मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का एक महत्वाकांक्षी योजना है। जो की 7 निश्चय परियोजना के अंतर्गत चलाया जा रहा है। यह योजना उद्योग विभाग बिहार सरकार द्वारा चलाया जा रहा है।

इस योजना का आधिकारिक वेबसाइट https:// udyami.bihar.gov.in है।

संपर्क कैसे करे?

इस योजना के तहत विशेष जानकारी के लिए आप निम्न पते पर संपर्क कर सकते है;

  • उद्योग विभाग विकास भवन, नया सचिवालय, बेली रोड, पटना
  • टॉल फ्री नंबर- 1800-345-6214
  • ईमेल आईडी; dir-td-ind-bih@nic.in पर कर सकते है।

 

मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना में शामिल उद्यम

मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना में लगभग 100 से भी ज्यादा उद्यम है; जैसे

  • सीमेंट का जाली, दरवाजा एवं खिड़की इत्यादि(cement jalli, Doors, windows etc.)
  • सीमेंट ब्लॉक एवं टाइल्स (Paver Block and Tiles)
  • स्टील का अलमीरा निर्माण( Steel Almirah Manufacturing)
  • हाथ से बना हुआ कागज़( Handmade Paper Making)
  • काष्ठ कला आधारित उद्योग (Wood based Craft Industries)
  • केश तेल उत्पादन (Manufacturing of Hair Oil)
  • जुट आधारित क्राफ्ट Jjute based Craft)
  • टू व्हीलर रिपेयरिंग (Two Wheeler Repairing)
  • ड्राइक्लीनिंग (Dry cleaning)
  • पत्ता – प्लेट ( Leaf cup and Plates)
  • नोटबुक /कॉपी / फाइल / फोल्डर उत्पादन ( Note book / Copy / file / Folder Manufacturing)

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न और उत्तर ( Frequently Asked Questions)

Q1. बिहार उद्यमी योजना क्या है?

Ans;  बिहार सरकार द्वारा युवा को स्वरोजगार और आत्मनिर्भर बनाने हेतु मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना लेकर आई है। इसके अंतर्गत 10 लाख रुपए तक लोन उपलब्ध करा रही है, जिसमे 5 लाख रुपए सब्सिडी के रूप में दे रही है, और शेष 5 लाख रुपए बहुत कम ब्याज दर पर 7 साल के अंदर 84 आसान किस्तों में मुहैया करा रही है।

Q 2. बिहार उद्यमी योजना के लिए आवेदन कहा करे?

Ans; बिहार उद्यमी योजना के लिए आप उद्योग विभाग के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है। आवेदन करने से पहले सभी कागजात, योग्यता इत्यादि ऊपर के लेख में देख सकते है।

Q 3. क्या सामान्य जाति के लोग , महिला भी इस योजना के अंतर्गत पात्र है?

ANS;  हां यह योजना बिहार में व्यवसाय को सरल बनाने (EASE OF BUSINESS) को स्थापित करने के उद्देश्य से इस परियोजना को बनाया गया है।

Q 4. क्या इस योजना में प्रशिक्षण भी दिया जाता है?

Ans;  जी हां इस योजना में चुने गए पात्र लोगो को ट्रेनिंग भी दी जाती है, ट्रेनिंग का प्रोजेक्ट रिपोर्ट जमा करना होता है, इसके बाद प्रशिक्षण का भी पैसा दिया जाता है।

 

 

Leave a Comment